-
साल 1994 में मोहरा (Mohra) फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई। फिल्म में मुख्य कलाकार थे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, नसीरुद्दीनशाह और रवीना टंडन (Raveena Tandon)। फिल्म के गानों ने भी सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। ये गाने आज भी सुने औऱ गुनगुनाए जाते हैं। ऐसा ही एक गाना था- टिप टिप बरसा पानी। इस गाने को लेकर रवीना टंडन ने हाल ही में कुछ खुलासे किये हैं।
-
टिप-टिप बरसा पानी अक्षय कुमार औऱ रवीना टंडन पर फिल्माया गया था। गाना उस समय के हिसाब से काफी बोल्ड था।
-
रवीना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि गाने को एक कंस्ट्र्क्शन साइट पर शूट करना था। गाने में बारिश का जिक्र था तो आर्टिफिशियल बारिश भी करवाई गई।
-
रवीना ने बताया कि पानी इतना ठंडा था कि उन्हें बुखार आ गया। बुखार के बावजूद के भी उन्होंने गाने को पूरा किया।
इतना ही नहीं रवीना ने ये भी बताया कि जिस दिन ये गाना शूट हुआ उस दिन उनके पीरियड्स चल रहे थे। -
रवीना टंडन ने बताया कि पीरियड्स के कारण उनके लिए काम करना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन शूट पहले से शेड्यूल था तो वह लास्ट मोमेंट पर मना भी नहीं कर सकती थीं।
-
इतनी मुश्किलों के बाद गाना शूट हुआ और सुपरहिट भी साबित हुआ। गाने में रवीना औऱ अक्षय की केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई थी।
-
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय औऱ कैटरीना पर ये गाना दोबारा शूट किया गया है।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/happy-birthday-ajay-devgan-see-bollywood-stars-luxurious-car-collection-and-lifestyle/1366457/ “>84 करोड़ के जेट से 7 करोड़ की रॉल्स रॉयस तक, आलीशान सवारियों के मालिक हैं अजय देवगन
